Mobile चोरी होने पर तुरंत करें यह काम : ट्रैक होते ही वापस मिलेगा मोबाइल

Mobile Chori Ho Jane Par Kya Kare :

दोस्तों आप तो जानते ही है कि आज के दिन में मोबाइल हमारे लिए कितनी जरूरत हो चुकी है| हर कई जगह पर मोबाइल का इस्तेमाल हम कर ही लेते हैं| आज की वर्तमान डिजिटल दिनों मे लगभग कोई काम नहीं होता है|बहुत से कम ऐसे हैं कि जिन्हें मोबाइल से करने पर आसान हो जाते हैंहैं| आप ए अक्सर सुने होंगे कि आपका अगल-बगल में कितने सारे मोबाइल फोन चोरी हो चुका है और लोग अगर कोई जर्नी करते हैं तो उसके जरिए से मोबाइल खो देते हैं| और इसकी वजह से लोगों को बहुत सारे परेशानियां झेलने पड़ती है क्योंकि दोस्तों इस मोबाइल पर जो डाटा रहता है वही बहुत ही गिनती चीज होता है हमारे लिए|

तो अगर इस स्थिति में कंही फोन चोरी हो जाय , तो उसका पता कैसे लगाया जा सकता हैं ! अब हम आप लोगों को इसके बारे में बताने वाले हैं इसलिए फोन गुम हो जाने पर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

मोबाइल चोरी हो जाने पर सबसे पहले क्या करें ?

दोस्तों अगर आपका फोन चोरी हो जाता है या फिर गुम हो जाता है| तो दोस्तों सबसे पहले आपको नजदीक वाले पुलिस स्टेशन को जाकर एक FIR दर्ज करना है|रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद आप भविष्य में होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं| आप आपका फोन का EMI नंबर से अब पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल फोन कहां पर उपस्थित है|अब आगे हम आपको बतायेंगे कि कैसे शिकायत दर्ज करके इसका पता लगाया जा सकता है|

मोबाइल चोरी होने पर पता कैसे लगायें ?

दोस्तों अब हम आपके मोबाइल फोन ट्रैक करने का पद्धति बताएंगे| अगर आप मोबाइल फोन को ट्रैक करना चाहते हैं तो इस तरह से ट्रैक करवा सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको CEIR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.ceir.gov.in पर क्लिक करना होगा !
  • जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
  • इस पेज में आपको लाल कलर की पट्टी में Block Stolen / Lost Mobile का सेक्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है !
  • click करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा जोकि कुछ इस तरह से होगा !

Step#1

दोस्तों पहले स्टेप पर आपको डिवाइस इनफॉरमेशन देना होगा|जिसमें आपको मोबाइल नम्बर , दूसरा मोबाइल नम्बर |EMEI 1 , EMEI 2, मोबाइल का नाम , मोबाइल का माडल नम्बर आदि डिटेल्स भरनी है |यह जानकारी भरने के बाद मोबाइल खरीदने के समय मिलने वाली रसीद की फोटो अपलोड कर देनी है |

Step#2

दूसरा स्टेप्स Lost Information यानी खोए हुए मोबाइल का इनफार्मेशन आपको डलवा देना है|जिसमें आपको वह डिटेल्स भरनी है जंहा मोबाइल को खोया गया है|जैसे खोने की जगह , दिनांक , राज्य , जिला , पुलिस स्टेशन , पुलिस में शिकायत दर्ज संख्या आदि भरना है|पुलिस शिकायत दर्ज कराने पर मिलने वाली रसीद की फोटो अपलोड कर देनी है !

Step#3

तीसरा स्टेप्स मोबाइल प्रयोग करने वाले का व्यक्तिगत डिटेल्स देने होंगे | जिसमें आपको मालिक का नाम , पता , पते के लिए कोई एक प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड , पैन कार्ड , पहचान पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस ) , पते के लिए प्रमाण पत्र सेलेक्ट कर फोटो अपलोड करनी है तथा ईमेल आईडी आदि जानकारी भर देनी होंगे| जिसके बाद कैप्चा कोड इंटर करना है और ओटीपी के लिए मोबाइल नम्बर इंटर कर देना है ! जिसके बाद Get OTP पर क्लिक कर देना है !

  • अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी जिसे सत्यापित कर लेना है सत्यापन के बाद कंडीशन पर टिक करके सबमिट पर क्लिक कर देना है !
  • सबमिट हो जाने के बाद स्क्रीन पर Request Number शो करेगा ! जिसे आपको सुरक्षित नोट कर लेना है !
  • जिस रिक्वेस्ट नम्बर से मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है तथा स्थति को भी चेक किया जा सकता है!

निष्कर्ष – Mobile Chori Ho Jane Par Kya Kare

दोस्तो आज आप लोगों को इस पोस्ट में Mobile Chori Ho Jane Par Kya Kare के बारे में बताया है तथा खो जाने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

अगर आपका फोन खो जाएं, तो सबसे पहले आपको 14422 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके सूचना देनी चाहिए।

Leave a Comment