Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently 2023 आसान तरीको से

दोस्तों आज की समय में सोशल मीडिया का जमाना आ चुका है ऐसा ही एक प्लेटफार्म है Instagram अगर आपका भी इंस्टाग्राम पर अकाउंट है और अकाउंट को आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट आपके लिए आसान तरीकों से instagram account delete kaise kare permanently इसे आपका फायदा होने वाला है|

आपने कई वीडियो देखे होंगे कई या फिर how to delete instagram account permanently in hindi ए तो सर्च करें होंगे और आपका समाधान नहीं हो चुका है तो दोस्तों इसको ध्यान से पढ़िए क्योंकि आशा करता हूं मैं आपका समाधान यहां मिलेगा|

Instagram ID Delete Kaise Karte Hain

दोस्तों आपके अंदर एक सवाल तो जरूर उठते होंग instagram account delete kaise kare तो दोस्तों इस लेख में मैं बता देता हूं कि इंस्टाग्राम में दो method दिया रहता है कि, आप की हिसाब से आप इसका आईडी permanently delete कर सकते हो या फिर temporarily disable भी कर सकते हो| तो यह choice आपको खुद चुनना पड़ेग कि आप कौन सी वाला option को पिक करेंगे और नीचे दिए हुए इंस्ट्रक्शन को फॉलो कीजिए

Instagram Account Permanently Delete

दोस्तों आपका instagram रहते हुए उसका कुछ reason और कुछ isues की वजह से आप अपना account permanently डिलीट करवाना चाहते हैं या फिर आप इस account को बहुत दिन से नहीं use करते हो और अपने चाहते हे कि instagram account parmanrntly delete करें ताकि उसे अकाउंट का कोई भी photo ,video आदि देख ना सके इस लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना पड़ता है|

दोस्तों आपको याद दिलाना चाहता हूं कि अगर आप एक बार instagram account को इस प्रक्रिया से डिलीट करवा देते हैं तो वापस फिर कभी भी नहीं ला पाओगे आपका instagram account | photos, videos, followers,like, comment रिकवर नहीं कर पाओगे दोस्तों तो अच्छी तरह के सोचिए और फिर इस टिप्स को फॉलो कीजिए|

Instagram Account Temporary Desable

दोस्तों हम instagram पर कुछ टाइम के लिए हमारा account का सब कुछ hide करके रखना चाहते हैं अगर आप भी hide करके रखना चाहते हैं तो यह feature आपके लिए हाजिर है | instagram पर आप फिर से आपका अकाउंट का user name, photo, video,followers सब कुछ वापस ला पाओगे जब आप फिर से दोबारा log in करोगे और अपने अकाउंट को पुनः प्राप्त हो जाएगी सब कुछ|

Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently

दोस्तों इंस्टाग्राम पर आपको सीधा-सीधा account delete करवाने का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा इसलिए आपको हमारे इस लेख को अच्छी तरीके से पढ़िए और दिए गए steps को follow कीजिए इसे आपका अकाउंट डिलीट करवाने में आसान होगी| तो चलो जान लेते हैं कि Instagram account delete kaise kare permanently |

( 1 ) सबसे पहले निचे क्लिक करके Delete your account पेज पर जाये।Delete your Instagram account

( 2 ) अपना username और password देकर login करें।

( 3 ) ”Why do you want to delete ” वहां किसी एक Reason को select करें Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently

( 4 ) अपना अकाउंट का Password ENTER करके निचे “delete your account” पर क्लिक करें।Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently

( 5 ) अब एक pop – up dialog box ओपन होगा वहां OK पर क्लिक करें।

( 6 ) यह सब कुछ क्राइटेरिया करने के बाद दोस्तों आपको एक date दिया जाएगा जिसके बादुलत उस date में आपका अकाउंट automatic डिलीट करवा दिए जाएंगे bod की तरफ से| जिस डेट दिया जाएंगे उसे डेट के अंदर ही अंदर आपको कभी भी उस account को log in नहीं करना होंगे अगर अपने ऐसा कर दिया log in कर दिया तो फिर वह अकाउंट डिलीट नहीं हो पाएंगे| इसीलिए ध्यान रखिए दोस्तों कभी भी उस date के अंदर आपको उसे account को log in करना नहीं चाहिए नहीं तो कोई फायदा नहीं मिलेगा|

दोस्तों आपका मन में एक सवाल उठेंगे की अकाउंट डिलीट होने में 30 दिन लगा बहुत ही टाइम ले रहा है | दोस्तों आपका अकाउंट तो तुरंत डिलीट हो जाएंगे लेकिन ज्यादातर लोग डिलीट हुआ है कि नहीं यह चेक करवाने के लिए दोबारा log in करता है 30 दिन के अंदर अंदर और उनका अकाउंट फिर से दोबारा log in करने के वजह से active हो जाता है और वह जिन काम के लिए इसको प्रॉयस किये थे वह नहीं हो पायेगा आपका अकाउंट डिलीट नहीं होंगे|

दोस्तों आप डिलीट हो जाने के बाद दोबारा एक्टिवेट हो जाने के बाद आपका कंफ्यूज में पड़ जाते हैं कि आप क्या किया जाए आप में बताता हूं कि ऐसा होता क्यों है दोस्तों ऐसा इसलिए होता है कि इंस्टाग्राम 30 देस के अंदर अंदर आपका डाटा को सर्वर में स्टोर करके रखता है क्योंकि अगर किसी ने आपका अकाउंट हैक किया हो और उसने इस अकाउंट को डिलीट करवा दिया हो तो आप उसे दोबारा लॉगिन करके एक्टिवेट कर सकता है या फिर आप अकाउंट को डिलीट कर दिया और बाद में आपका उसे अकाउंट को जरूरत पड़े तो आप उसे अकाउंट को लॉगिन करके 30 देस के अंदर अंदर एक्टिवेट कर सकते हैं इसीलिए कि आपका कोई बात में नुकसान ना हो पाए इसलिए इंस्टाग्राम ऐसा प्रक्रिया चलता है आपके साथ अकाउंट डिलीट करवाने में

इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें

आप Instagram App के जरिये या फिर Chrome Browser में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट desable/Deactivate कर सकते हैं।

मैं आप लोगों को इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट या फिर डिसएबल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को बड़ी किसी follow कीजिए| instagram account temporary disable kaise kare

1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में टाइप करें www.instagram.com और अपना username और password डालकर login करें।

2. Profile आइकॉन के ऊपर क्लिक करके edit profile पर जाएं ।instagram account disable kaise kareinstagram account temporary disable kaise kare

3. सबसे निचे ” Temporarily disable my account “ पर क्लिक करें ।instagram account disable kaise kare

4. अब आपको ” why are you disabling your account “ पर क्लिक करें और किसी एक option को select करें और अकाउंट का पासवर्ड डालकर temporary Disable account पर क्लिक करें।instagram account temporary disable kaise kareअब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट का Username सभी photo ,video hide हो गया है। अब आप जब चाहो तब इंस्टाग्राम पर जा कर log in करके इसको फिरसे चला पाएंगे ।

F.A.Q-Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare

इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है ?

दोस्तों मैं ऊपर वाले लेख में यह बता चुका हूं तो इंस्टाग्राम अकाउंट 30 देस में डिलीट हो जाते हैं और इसी दिन के अंदर आप इस अकाउंट को अगर लोगों कर लिया तो वह फिर से एक्टिवेट हो जाता है

इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी को डिलीट कैसे करें?

इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी डिलीट करने के लिए आपके पास उस इंस्टाग्राम आईडी का username और password रहना चाहिए। उसके बाद आप ऊपर दिए गए steps को folllow करके अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर आईडी डिलीट कैसे करें?

Delete your account पेज पर जाये>login करें>Dropdown menu में किसी एक Reason चुने >Password enter करें > उसके बाद delete your account पर क्लिक करें।

मेरा इंस्टग्राम अकाउंट डिलीट हुआ है या नहीं कैसे पता करूँ ?

इंस्टाग्राम पर जा कर आपका username सर्च करें। अगर आपका अकाउंट दिखाई देता है तो आपका अकाउंट डिलीट नहीं हुआ है।

Bina Password Pe instagram Id Kaise Delete Kare

बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम आईडी डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी इंस्टाग्राम id का पासवर्ड recover करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर पाएंगे।

मेरा अकाउंट फेसबुक के साथ connected है तो क्या होगा ?

कुछ नहीं होगा ,क्यों की वो एक अलग प्लाटफॉर्म है। वो आपको फेसबुक से लोग इन करने के लिए जरूर बोलता है लेकिन ये आपका फेसबुक अकाउंट को डिलीट नहीं करता है।

अगर में इंस्टग्राम अकाउंट डिलीट कर देता हूँ क्या मेरे followers को ये पता चलता है ?

नहीं ,लेकिन आपने को भी comments और Likes वो सब remove हो जायेंगे।

आखरी बात

उम्मीद  है  हमारा  पोस्ट  instagram account delete kaise kare Permanently पढ़कर आपको  फायदा हुआ होगा। अगर इस पोस्ट को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो  कमेंट बॉक्स में लिखें और ऐसे ही ढेर सारे  intresting पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारा ब्लॉग पर regular visit  करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ facebook ,instagram ,twitter पर share करें ताकि उनकाो भी कुछ मदद मिल सके। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आप का धन्यबाद।

1 thought on “Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently 2023 आसान तरीको से”

Leave a Comment